¡Sorpréndeme!

Corona Third Wave इस वजह से हो सकती है कम | Corona Third Wave Update | Boldsky

2021-08-03 91 Dailymotion

अगर कोरोना वायरस का तेजी से फैलनेवाला म्यूटेंट सामने नहीं आता है, तो तीसरी कोविड अक्टूबर और नवंबर के बीच मात्र एक लहर हो सकती है. तेजी से फैलनेवाले म्यूटेंट की सूरत में कोविड की तीसरी लहर पहली लहर के बराबर होगी. हालांकि, अगर कोरोना वायरस में म्यूटेंट होता जिसमें इम्यूनिटी से बचने की क्षमता होती है, तो तीसरी लहर का आकार महत्वपूर्ण हो सकता है. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना का अनुमान महामारी के लिए सूत्र मैथेमेटिकल मॉडल से लगाया गया है.

#Coronavirus #CoronaThirdWave